Tuesday, September 6, 2016

SOI Announces its panel : Expectations to Win with Huge majority in DUSU Elections 2016

नई दिल्ली (6 सितम्बर 2016)
शिरोमणी अकाली दल की छात्र इकाई एस.ओ.आई. तीनों खालसा काॅलेजों के छात्रसंघ चुनाव मं एकतरफा जीत प्राप्त करेगी। यह दावा दल के दिल्ली इकाई तथा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. ने किया है। स्थानीय काॅलेजों के छात्रसंघ चुनाव में एस.ओ.आई. के उम्मीदवारों के रूप में नामांकन कराने के बाद पार्टी कार्यालय में आर्शीवाद लेने आये कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान जी.के. ने अगले वर्ष डूसू चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया।
जी.के. ने कहा कि दिल्ली कमेटी द्वारा चारों खालसा काॅलेजों को अल्पसंख्यक संस्थान के रूप में मान्यता दिलवाने का असर अब काॅलेजों में दिखना शुरू हो गया है। खालसा काॅलेजों में 50 प्रतिशत सीटें सिख बच्चों के लिए आरक्षित होने के कारण काॅलेजों में पगड़ीधारी नौजवानों की गिनती में बढ़ोत्तरी हुई है। जी.के. ने एस.ओ.आई. के उम्मीदवारों के सिरोपा देने के बाद सामूहिक फोटो भी खिंचवाई। 

यूथ अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई सी.वाई.एस.एस. द्वारा इस वर्ष डूसू चुनाव से किये गये किनारे पर कटाक्ष भरे लहजे में कहा कि जैसे सी.वाई.एस.एस. मैदान से भाग गई वैसे ही आम आदमी पार्टी भी जल्द नजर नहीं आयेगी।

 एस.ओ.आई. के प्रभारी तथा पूर्व विधायक हरमीत सिंह कालका तथा धर्मप्रचार कमेटी के चेयरमैन परमजीत सिंह राणा ने इस अवसर पर उम्मीदवारों की सूची भी जारी की। जिसमें गुरू गोबिन्द सिंह काॅलेज आॅफ काॅमर्स में प्रधान के तौर पर अनमोल सिंह चुघ, उपाध्यक्ष सवकीर्त सिंह, संयुक्त सचिव गुरकरण सिंह, सचिव यश गुप्ता, सी.सी. गुनदीप कौर व सुहावी खन्ना, गुरू तेग बहादर खालसा काॅलेज में प्रधान के तौर पर प्रभलीन कौर, उपाध्यक्ष रितिका खुराना, संयुक्त सचिव अनमोल सिंह, सचिव मनमोहन सिंह बाजवा, सी.सी. हरजोत सिंह व जस्मीन कौर चड्डा शामिल थे।

 इसी प्रकार ही श्री गुरूनानक देव काॅलेज में प्रधान के तौर पर अभिषेक शर्मा, उपाध्यक्ष सिमरनजीत कौर, संयुक्त सचिव चांदनी, सचिव हरपाल सिंह धारीवाल, सी.सी. निकिता व जसमीत सिंह शामिल हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ अकाली नेता ओंकार सिंह थापर, दिल्ली कमेटी के उपाध्यक्ष सतपाल सिंह, सदस्य रविन्दर सिंह खुराना, दर्शन सिंह, परमजीत सिंह चढ़ोक, हरदेव सिंह धनोआ, जीत सिंह, समरदीप सिंह सन्नी, जतिन्दर पाल सिंह गोल्डी, अकाली नेता विक्रम सिंह, एस.ओ.आई. के प्रदेश अध्यक्ष गगन सिंह छियासी तथा महासचिव गुरदेव सिंह रियात मौजूद थे। 


With Thanks : Media DSGMC

No comments: