Sunday, March 30, 2014

अमेरिकी रैपर ने सिखों पर की नस्ली टिप्पणी

अमेरिका के एक रैपर ने एक वेबसाइट पर सिख व्यक्ति वाली तस्वीर पोस्ट करके नस्लभेदी टिप्पणी की, हालांकि विवाद बढ़ता देख उसने तस्वीर हटा ली.

हिप हॉप समूह ‘स्लॉटरहाउस’ के सदस्य जो बडेन ने पिछले सप्ताह फोटो एवं वीडियो शेयरिंग वेबसाइट इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की थी. इसमें एक सिख व्यक्ति को हवाई अड्डे की सुरक्षा जांच की कतार में खड़े दिखाया गया था.

पोस्‍ट करने वाले शख्‍स ने फोटो के नीचे टिप्पणी की जिसमें उस व्यक्ति के आतंकवादी होने का संकेत दिया गया था. इसको लेकर ऑनलाइन विवाद खड़ा हो गया. सिख कोएलिशन नामक संगठन ने इसको लेकर चिंता जताई. बाद में रैपर ने इस पोस्ट को इंस्टाग्राम के अपने पेज से हटा दिया.

With thanks : AAJTAK : LINK

No comments: